कर्पूरीग्राम-ताजपुर- महुआ-भगवानपुर एवं केबल स्थान-कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने की मांग
एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में भोला टाकीज मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर ओभरब्रीज बनाने समेत अन्य मांगों को लेकर समस्तीपुर रेलवे विकास एवं विस्तार मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा 20 दिसंबर को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया।
इसके अलावा कर्पूरीग्राम-ताजपुर- पातेपुर- महुआ- भगवानपुर एवं केबल स्थान से कर्पूरीग्राम नई रेल लाईन योजना शुरू करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण शुरू करने, माधुरी चौक स्थित चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने, समस्तीपुर से नई ट्रेन का परिचालन करने, माल गोदाम चौक से जीतवारपुर रेलवे कॉलोनी तक सड़क एवं नाला बनाने समेत रेलवे से जुड़े तमाम जर्जर सड़क एवं नाला बनाने, आदि।
रेलवे में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं मनमानी पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर आयोजित धरना में धरना स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता शंकर प्रसाद साह ने तथा संचालन शशिभूषण शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के डोमन राय, माकपा के रधुनाथ राय, भाकपा के सुधीर कुमार देव, राजद के संजीव राय, अकबर अली, राकेश ठाकुर, राजेंद्र राम, जयलाल राय, भाकपा माले के सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रधान, मो. सगीर, प्रो उमेश कुमार, रामलाल राम, अनील चौधरी, उमेश राय, आदि।
विश्वनाथ सिंह हजारी, अशोक कुमार साह, राजेंद्र राय, रामचंद्र राय, राम लगन राय, रामनारायण राय, अरूण कुमार राय, राजेश्वर राय, वीरेंद्र पासवान, रंजीत कुमार साह, अनील कुमार राय, पूर्व वार्ड कमिश्नर अरूण प्रकाश, सुखदेव सहनी समेत अन्य वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।
यहां मंच के संयोजक शत्रुध्न राय पंजी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बजट से पास योजनाओं का कार्य शुरू करने में भी रेल विभाग आनाकानी कर रही है। भोला टाकीज एवं मुक्तापुर रेल गुमटी जाम रहने से राहगीर परेशान रहते हैं।
एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड जाम में फंसने से कई गंभीर रूप से बीमार लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन रेल विभाग कार्य शुरू नहीं करा रही है। उन्होंने रेलवे के इस जनविरोधी एवं मनमानीपूर्ण रवैया के खिलाफ आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
अंत में डीआरएम को संबोधित जनहित की मांगों से संबंधित 7 सूत्री स्मार-पत्र सौंपकर मांग पूरा करने अन्यथा आंदोलन तेज करने की घोषणा की गई। आंदोलन को तेज करने को लेकर आगामी 26 दिसंबर को डीआरएम चौक पर 1-30 बजे से सर्वदलीय बैठक करने की घोषणा की गई।
202 total views, 1 views today