एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 12 जून को बोकारो जिला के हद में जरंगडीह साइडिंग में 11सूत्री मांगो के समर्थन में प्रदर्शन किया गया। यहां प्रबंधन के खिलाफ नारा लगाया गया एवं बुलंद आंदोलन की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन खासमहल शाखा सचिव जयनाथ तांती ने कहा कि जारंगडीह साइडिंग के मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर 11 सूत्री मांग सीसीएल प्रबंधन को दिया गया है।
अगर इसका समाधान निर्धारित समय सीमा के तहत नहीं किया जाता है तो आगामी 19 जून तक लगातार मांगों के समर्थन में नारा लगाया जायेगा। उसके पश्चात आंदोलन के दूसरे चरण में 21 जून को साइडिंग में एकदिवसीय धरना दिया जायेगा।
मौके पर रामेश्वर मंडल, अरूण कुमार, सुरेश रविदास, शिवनंदन छत्री, राजन कुमार, पुरषोत्तम, राजन, मोगन राव, सुरेश मुंडा, मनोज कुमार, अर्जुन हजाम, मुस्लिम मियां, तुलसी बाई, कलावती, बुधनी, कमला देवी, शंकर प्रसाद आदि मौजूद थे।
107 total views, 1 views today