रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। तमाम अर्चन दूर कर चिर प्रतिक्षित भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेल गुमटी पर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर सर्वदलीय रेल विकास एवं विस्तार मंच ने एक बार फिर धारावाहिक आंदोलन का रूख अख्तियार किया है। इसके तहत आगामी 2 अप्रैल को समस्तीपुर डीआरएम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने समेत अन्य धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय बीते 25 मार्च की देर शाम डीआरएम चौक स्थित यात्री शेड पर कांग्रेस नेता डोमन राय की अध्यक्षता में संपन्न रेल विकास एवं विस्तार मंच की बैठक में लिया गया।
बैठक में भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सिंह, सोनेलाल पासवान, वरिष्ठ नागरिक मंच के संयोजक सेवानिवृत्त सैनिक रामबली सिंह, राजद के राम विनोद पासवान, कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह हजारी, भाकपा के राजेंद्र राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
बैठक में भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सर्वदलीय संगठन समस्तीपुर रेल विकास एवं विस्तार मंच जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए समर्पित संगठन है। इसके बैनर तले डीजल शेड, टुनटुनिया गुमटी ओवर ब्रीज, माधुरी चौक ओवर ब्रीज समेत कई अन्य मुद्दे पर आंदोलनात्मक जीत मिली है। कहा कि कर्पूरीग्राम-ताजपुर-महुआ-भगवापुर, केबल स्थान-कर्पूरीग्राम, दलसिंहसराय-पटोरी नई रेल लाईन, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने, माधुरी चौक पर चिल्ड्रेन पार्क का जीर्णोद्धार करने समेत जिले में रेल का विकास एवं विस्तार के लिए संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर के बड़बोले सांसद सांभवी चौधरी द्वारा भोला टाकीज ओवर ब्रीज निर्माण कार्य का शिलान्यास हड़बड़ी में प्रक्रिया को नजरअंदाज कर वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में क्रेडिट लेने के चक्कर में किया गया है।
माले नेता सिंह ने कहा कि सर्वविदित है कि ओवर ब्रीज निर्माण कार्य हेतु न जमीन अधिग्रहण किया गया है, न ही जमीन खाली कराया गया और न ही विभाग से वर्क आर्डर मिला है। मंच के संयोजक शत्रुघ्न पंजी ने बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 2 अप्रैल को डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने एवं अगली कड़ी में रेल कारखाना पर अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन आंदोलन किया जाएगा। पंजी ने जिलेवासियों, सभी संगठन एवं राजनीतिक दलों से 2 अप्रैल को 11 बजे से डीआरएम कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन में भाग लेकर सफल बनाने की अपील की।
50 total views, 1 views today