समस्याओं को लेकर भाकपा माले द्वारा प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

सोनपुर की सड़कों पर माले कार्यकर्ताओं का रोड मार्च व् सभा

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने विभिन्न ज्वलंत जनसमस्याओं को लेकर 10 मार्च को धरना दिया। माले कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आवाज बुलंद करते हुए सोनपुर की सड़कों पर रोड मार्च भी किया तथा प्रखंड कार्यालय पर सभा की।

जानकारी के अनुसार धरना स्थल पर भाकपा माले द्वारा आयोजित सभा में पहलेजा घाट से हरिहरनाथ मंदिर तक बोल्डर पीचिंग के साथ रिंग बांध का निर्माण शीघ्र शुरू करने की जोरदार मांग की गयी। धरना प्रदर्शन में पहलेजा, शाहपुर और दियारा क्षेत्र से सैकड़ों माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यकर्ता पांच किलोमीटर की लंबी पदयात्रा करते हुए सोनपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मांगों को बुलंद किया।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले सोनपुर प्रखंड संयोजक कॉमरेड डॉ जग्गू प्रसाद राय ने किया। कार्यक्रम को भाकपा माले बिहार राज्य कमेटी सदस्य कॉ विशेश्वर यादव, माले सारण जिला सचिव कॉ सभा राय ने संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि सरकार गरीबों को गुमराह करने kib साजिश रच रही है। कहा कि जिस बिहार सरकार ने सर्वे किया और पाया कि 95 लाख बिहार के परिवार महा गरीब हैं।

यानी उनका मासिक आय 6 हजार से कम है। इतना डाटा सरकार के पास होने के बावजूद भी 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र मांगने पर कर्मचारी इसे बना नहीं रहे है। महिला के लिए काम करने का दावा करने वाली बिहार की डबल इंजन की सरकार न महिला को सुरक्षा दे रही है और न ही उनके लिए अन्य राज्यों की तरह 2500 रुपए सहयोग राशि दे रही है। भाकपा माले इसे जारी करने की मांग कर रही है।

सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि सोनपुर प्रखंड भाकपा माले प्रखंड संयोजक डॉ जग्गू प्रसाद के नेतृत्व में रिंग बांध को बोल्डर पीचिंग के साथ बनाने की लड़ाई वर्षों से चल रही है, जिसे सरकार द्वारा मरम्मत के लिए फंड पास किया गया है। यह हमारी पार्टी की लड़ाई की जीत है। आगे उसे और बेहतर बनाने को लेकर लड़ाई को जारी रखा जाएगा। कहा गया कि रिंग बांध निर्माण कार्य बाढ़ से पहले पूरा करना अनिवार्य है, नहीं तो कई गांव बर्बाद हो जाएगा। इस अवसर पर सारण जिला कमेटी सदस्य कॉ जीवनंदन राय, आइसा जिला सचिव दीपांकर मिश्र, आइसा अध्यक्ष कुणाल कौशिक, एपवा सारण जिलाध्यक्ष सुनीता देवी, माले नेता मधुसूदन और राहुल ने संबोधित किया।

माले द्वारा प्रमुख 12 मांगों में किसानों और ग्रामीण मजदूरों के सभी कर्ज पूरी तरह माफ करने, ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य सेवक के रूप में बहाल करने, मनरेगा मजदूरों को कृषि से जोड़ने की गारंटी देने, सभी भूमिहीन परिवारों को 5-5 डिसमिल वासगीत भूमि उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हर पंचायत में विशेष कैंप लगाकर जॉब कार्ड बनवाने की गारंटी देने, सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान देने की गारंटी देने, खून चूसने वाले प्रीपेड मीटर वापस लेने, 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने और सभी बिजली बिल माफ करने, मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये अनुदान देने और पोर्टल अप्रैल माह तक खुला रखने, पहलेजा घाट से हरिहरनाथ मंदिर तक बोल्डर पीचिंग रिंग बांध निर्माण जल्द शुरू कराए जाने, सभी गरीब परिवारों को ₹70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, विकलांगों, विधवाओं और वृद्धजनों को ₹3000 प्रतिमाह पेंशन तथा महिला सम्मान योजना के तहत ₹2500 प्रतिमाह की गारंटी देने, सरकारी जमीन पर बसे सभी गरीब परिवारों को वासगीत पर्चा देने आदि शामिल है।

धरना-प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी रही। वक्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार पर गरीबों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल ने इस मौके पर 72 हजार से कम के आय प्रमाण पत्र का फार्म, 5-5 डिसमिल जमीन का फार्म तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 1 हजार आवास फार्म सोनपुर के बीडीओ और सीओ को सौंपा।

 68 total views,  68 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *