धारावी के विकास को जल्द ही मिलेगी हरी झंडी-सांसद शेवाले

एक महीने में रेल्वे की जमीन का होगा हस्तांतरण

प्रहरी संवाददाता/दिल्ली। रेल्वे (Railway) की लगभग 45 एकड़ जमीन का हस्तांतरण नहीं होने की वजह से धारावी का विकास थम सा गया था। लेकिन सांसद राहुल शेवाले के अथक प्रयास से अब इस हरियोजना को हरी झंडी मिलने के आसार हैं।

चूंकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है कि एक माह के अंदर रेल्वे की जमीन का हस्तांतरण राज्य सरकार (State Government) को किया जाएगा। इस विषय पर सांसद राहुल शेवाले ने मंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर शेवाले के साथ सांसद श्रीकांत शिंदे और सांसद श्रीरंग बारने मौजूद थे।

गौरतलब है कि एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी के पुनर्विकास प्रकल्पके लिए रेल्वे की लगभग 45 एकड़ जमीन का राज्य सरकार को हस्तांतरण किया जाना था। इसके लिए राज्य सरकार ने रेल्वे को 800 करोड़ रुपए भी दिए।

लेकिन कुछ तकनीकी कारणों की वजह से पिछले कुछ सालों से ये जगह राज्य सरकार को उपलब्ध नहीं हो पाई थी। पिछले कुछ सालो से इस विषय पर लगातार मांग करने वाले सांसद राहुल शेवाले (Rahul Shewale) ने रेलवेमंत्री से मुलाकात कर उन्हें निवेदन दिया। इस निवेदन के बाद, रेल्वे की जगह एक महीने में हस्तांतरित किये जाने का आश्वासन रेल मंत्री की ओर से दिया गया।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *