प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। झारखंड राज्य (Jharkhand state) की आर्थिक रीढ़ कहे जानेवाले धनबाद के नए एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) ने 7 जुलाई को एसएसपी कार्यालय में निर्वतमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि धनबाद जिला में अपराध पर लगाम लगाना, कानून का शासन स्थापित कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
उन्होंने कहा कि धनबाद में संगठित अपराध, विशेष रूप से आर्थिक अपराध को रोकना, विधि व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना और पुलिस-पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय बनाने का वे प्रयास करेंगे। पदभार ग्रहण करने के साथ ही एसएसपी ने सभी पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षकों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ औपचारिक मुलाकात कर धनबाद के विधि-व्यवस्था के बारे में चर्चा की।
292 total views, 1 views today