डीपीसी के राजा को मैन आफ द मैच व् सीरिज का खिताब
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। रेलवे स्टेडियम धनबाद में चल रहे धनबाद प्रेस क्लब मीडिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 19 फरवरी को रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में धनबाद प्रेस क्लब ब्लू की टीम ने डी थ्री को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं ब्लू क्लब टीम के खिलाड़ी राजा को मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज तथा बेस्ट बॉलर का खिताब भी मिला। वहीं सर्वश्रेष्ठ बालर विक्रम, बेस्ट फील्डर व कैप्टन का पुरस्कार ब्लू टीम के राममूर्ति पाठक को दिया गया।
फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा, टाइटल प्रायोजक बीसीसीएल के उदयवीर सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, डीआरएम धनबाद कमल किशोर सिन्हा, सीनियर डीपीओ अजीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार समेत सभी फ्रेंचाइजी, संपादक तथा कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।
फाइनल मैच से पूर्व उपायुक्त माधवी मिश्रा समेत अन्य अतिथियों ने मैच का उद्घाटन करते हुए टीम डी थ्री और डीपीसी ब्लू के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। निर्धारित 20 ओवर के इस मैच में डी थ्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवर में नौ विकेट खोकर टीम ने 128 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए धनबाद प्रेस क्लब ब्लू की टीम ने महज 10.4 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत हासिल कर लिया।
दोनों टीमों को विधायक राज सिन्हा, टूर्नामेंट के टाइटल प्रायोजक बीसीसीएल के अधिकारी उदयवीर सिंह, जिला वन पदाधिकारी विकास पालीवाल, सूर्या रीयलकान के संतोष सिंह, नपान ग्रुप के अमित रंजन, डी थ्री के शांतनु चंद्रा, रामअवतार ग्रुप के अमरेश सिंह, मिरर मीडिया के धीरेंद्र राय, नरसिंह इस्पात की ओर से मनोज शर्मा, संपादक डॉ चंदन शर्मा, संपादक जीवेश रंजन, संपादक विकास कुमार सिंह, संपादक ज्ञानवर्धन मिश्रा, संपादक गणेश मिश्रा और संपादक अमित सिन्हा ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस दौरान आयोजन कर्ता धनबाद प्रेस क्लब की ओर से कमंट्रेटर परवेज, रेलवे मैदान के क्यूरेटर दुलाल दा, स्कोरर प्रिंस, एम्पायर शशि सिंह व राजू प्रसाद, क्लब अनुशासन समिति सदस्यगण तथा धनबाद के वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष संजीव झा, वरीय उपाध्यक्ष शशि राय, महासचिव अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष प्रीतक पोपट, बलवंत कुमार, नवनीत नमन, अमर प्रसाद, सुरेंद्र यादव, शरदचंद्र पांडेय, सचिव मोहन गोप, संजय चौरसिया, नवीन राय, राममूर्ति पाठक, चंदन पाल, कार्यकारिणी के विक्की प्रसाद, रोशन सिन्हा, विपीन कुमार रजक, गोपाल प्रसाद, साक्षी, जितेन्द्र जीतु, अंजली चक्रबर्ती, सुनील निषाद, दीपक निषाद, संजय चौरसिया, राज किशोर प्रसाद सहित दर्जनों पत्रकारगण उपस्थित थे।
36 total views, 1 views today