नए एसएसपी ने मातहतों को दिए टिप्स
प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के नए एसएसपी संजीव कुमार (SSP Sanjeev Kumar) पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं। एक ओर जहां धनबाद में पदभार ग्रहण करते ही अमन सिंह गिरोह पर शिकंजा कसने की मुहिम चल रही है।
वहीं 11 जुलाई को शहर के पुलिस लाइन में जिले के एसपी, सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ बैठक कर जिले को अपराधमुक्त तथा माफिया उन्मूलन अभियान को क्रियान्वित करने के लिए एसएसपी ने गहन विचार विमर्श किया।
आयोजित बैठक में एसएसपी संजीव कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को जनता तथा पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस का रोल पब्लिक फ्रेंडली रहे, लेकिन अपराधियों के साथ पुलिस को सख्ती बरतने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्देशित कोरोना गाइडलाइंस का भी सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। एसएसपी ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए।
जिले के अपराधियों, वारंटियों के खिलाफ सख्त रवैया अख्तियार करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने जिले में अपराधिक घटनाओं को अविलंब नियंत्रित करने को लेकर मातहतों को आवश्यक टिप्स दिए।
210 total views, 1 views today