सुधरने का नाम नहीं ले रही है धनबाद पुलिस

बेखौफ जारी है धनबाद जिले में अवैध कोयले की तस्करी

एस. पी. सक्सेना/धनबाद (झारखंड)। लाख कोशिशों के बाद भी धनबाद पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां पुलिस संरक्षण में बेखौफ कोयला माफिया दिनदहाड़े अवैध कोयला व्यापार में लिप्त है। प्रतिदिन धनबाद जिले से सैकड़ों ट्रक अवैध कोयला डेहरी और बनारस की मंडियों में भेजा जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद जिला के हद में केवल भाटडीह ओपी क्षेत्र से प्रतिदिन 12 से 15 ट्रक अवैध कोयले की निकासी की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस अवैध व्यापार में स्थानीय पुलिसकर्मी की संलिप्तता देखी जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि जिला के हद में महुदा, केंदुआ, पुटकी-बलिहारी, रामकनाली, बाघमारा, हरिना, बरोरा, गोविंदपुर, निरसा आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रको से अवैध कोयले की धुलाई कर या तो कांड्रा औधौगिक क्षेत्र बरवड्डा में स्थापित लगभग दर्जनभर हार्डकोक फैक्ट्री में खपाया जाता है अथवा डेहरी और बनारस के मंडियों में ले जाकर बेच दिया जाता है।

जिससे एक ओर जहां सरकार को प्रतिमाह करोड़ों रुपए रेवेन्यू की क्षति होती है। वहीं दूसरी ओर अवैध कोयला व्यापारी और स्थानीय पुलिसकर्मी मालामाल हो रहे हैं।

इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को भी है. बावजूद इसके उच्च अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। ऐसे में राज्य के नए पुलिस प्रमुख अजय कुमार सिंह की ओर धनबाद जिला के तमाम अमन पसंद रहिवासी आस लगाये हैं कि शायद पुलिस प्रमुख सिंह इस मामले में कोई पहल कर अवैध कालाबाजारी पर अंकुश लगा सकते हैं।

 156 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *