एस. पी. सक्सेना/बोकारो। धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह ने 27 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में पिंडाजोरा में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 55 लाख की लागत से बननेवाले स्वास्थ उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। भारत के जन जन को उच्च स्तरीय स्वास्थ सुविधाएं मिले इसे सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है। सुदूर क्षेत्रों में भी स्वस्थ सुविधाएं मिले इसे सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों के अपेक्षाओं के अनुरूप पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार काम कर रही है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर. एन. ओझा, जयदेव राय, मुखिया कृष्णा महतो, अशोक कुमार वर्मा, सागर सिंह चौधरी, विधायक प्रतिनिधि माथुर मंडल, अशोक महथा, मिर्गेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र महथा, विशाल सिंह, हर्ष सिंह, किशोर कुमार, रघुनाथ टुडू, जितेंद्र नाथ महतो, राज कुमार गोप, विकास पांडेय सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। इस आसाय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी।
101 total views, 1 views today