प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जिले के तेनु-बोकारो नहर का पानी तेनुघाट डैम से बंद कराने के बाद 31 अगस्त से पिछरी दक्षिणी पंचायत के हद में धदकीडीह वाटर फॉल (Water fall) के निचले भाग में गिरे हुए दीवाल को नए सिरे से जोड़ने एवं पूर्ण रूप से मरम्मती कार्य शुरू किया गया।
इस संबंध में संवेदक के साथ कार्य की निगरानी कर रहे कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि इसकी मरम्मती के उद्देश्य से नहर का पानी बंद किया गया है, जो तीन दिन तक जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि आज उक्त वाटर फॉल के निकट नीचे गिरा हुआ दीवाल के फाउंडेशन की ढलाई की जा रही है। बता दें कि तेनुघाट बांध प्रमंडल के नव कार्यभार सम्हाले कार्यपालक अभियंता रंजित कुजूर अपनी टीम के साथ उक्त जर्जर स्थल का निरीक्षण कर चूके हैं।
इधर नहर में आज से लगातार नहर के पानी बंद रहने से क्षेत्र के किसानों सहित रहिवासियों के जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीण इलाको में पीएचइडी विभाग (PHD Department) द्वारा हो रहे जलापूर्ति भी बाधित है।
286 total views, 2 views today