डीजीपी ने की झासपु, आईआरबी, एसआईएसएफ व् एसआईआरबी की समीक्षा

एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने झारखंड में कार्यरत विभिन्न ईकाई यथा झारखंड सशस्त्र पुलिस (झासपु), इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी), एसआईएसएफ तथा एसआईआरबी वाहिनियों की वर्तमान कार्यप्रणाली के संबंध में समीक्षा बैठक की।

जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय सभागार में 17 अप्रैल को डीजीपी अनुराग गुप्ता द्वारा उपरोक्त वाहिनियों की वर्तमान कार्यप्रणाली के मद्देनजर समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक अभियान डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण सुमन गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक रांची अखिलेश कुमार झा, पुलिस महानिरीक्षक अभियान अमोल वेणुकांत होमकर, पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ए. विजयालक्ष्मी, पुलिस महानिरीक्षक मानवाधिकार पटेल मयूर कनैयालाल, पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड जगुआर रांची अनुप बिरथरे भौतिक रूप से तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग असीम विक्रांत मिंज, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक पलामु, बोकारो एवं दुमका ने भाग लिया।

समीक्षा के क्रम में झासपु/ आईआरबी/एसआईएसएफ/एसआईआरबी वाहिनियों के वर्तमान कार्यप्रणाली को लेकर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए डीजीपी द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग को कई निर्देश दिये, जिसमें कहा गया कि सभी पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिनियुक्त वाहिनी के कम्पनियों का निरीक्षण करेंगे। वहिनी, कम्पनी प्रमुख, वाहिनी व् कम्पनी का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। कम्पनी में बलों की कमी को पूर्ण करने हेतु पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे।

वाहिनी में आमजनों के बीच अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाय। वाहिनी में प्रतिनियुक्त वाहन का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे एवं आवश्यकतानुसार वाहनों के आवंटन हेतु पुलिस मुख्यालय को अवगत करायेंगे। प्रतिनियुक्त सभी कंपनियों में कार्यरत पदाधिकारी अथवा कर्मी के रहने, खाने पीने की उत्तम व्यवस्था की जाय। वाहिनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व् कर्मी को प्रोन्नती के साथ उन्हें मिलने वाले वेतन वृद्धि, एसीपी, एमएसीपी का समय से लाभ मिल सके इसका अनुपालन अबिलंब सुनिश्चित किया जाय।

 44 total views,  7 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *