डीजीपी ने मेला में अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

बिहार पुलिस के पास अत्याधुनिक हथियार, सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद-आलोक राज

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आलोक राज ने 18 नवंबर को सारण जिला के हद में लगे विश्वविख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा लगायी गई बिहार पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में लगाये गये हथियारों का डीजीपी ने अवलोकन किया।

उद्घाटन के उपरांत आयोजित समारोह में प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए डीजीपी आलोक राज ने कहा कि इस प्रदर्शनी में मेला यात्रियों व आम नागरिकों को बिहार पुलिस के द्वारा जनहित में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा।

डीजीपी ने बिहार पुलिस को पूर्णतः सक्षम बताते हुए कहा कि आज बिहार पुलिस के पास अत्याधुनिक हथियार है, जो देश के किसी भी संस्था से कम नही है। कहा कि प्रदर्शनी में पुलिस के विशिष्ट ईकाईयों के माध्यम से मेला दर्शकों को समझाने का प्रयास किया गया है कि किस तरह आप किसी अपराध और घटना से स्वयं कैसे बच सकते है और पुलिस की मदद भी समय से ले सकते है। डायल 112 की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए डीजीपी ने सराहना की।

अपराध अनुसंधान विभाग की पुलिस प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर डीजीपी दर्जन भर आईपीएस अधिकारियों के साथ मेला परिसर पहुंचे थे। इसके पूर्व सोनपुर मेले के मुख्य पंडाल में उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन कार्यक्रम में डीजी अमरेंद्र कुमार अंबेडकर के अलावा एडीजी पारस नाथ, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी जितेंद्र कुमार, सारण एसपी डॉ कुमार आशीष एवं वैशाली एसपी हर किशोर राय सहित अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

पुलिस प्रदर्शनी में जागरुकता पैदा करनेवाली सामग्री का समावेश

इस दौरान पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने बिहार पुलिस का वृत्त चित्र का विमोचन भी किया। वैसे तो मेले में कई तरह की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसे देखने के लिए पर्यटको की भीड़ जुट रही है। परंतु मेले में बिहार पुलिस की लगाई गई प्रदर्शनी बहुत ही जनोपयोगी है। जिसमें जागरूकता करने वाले तथ्यों को प्रमुखता दी गई है। बेहद खूबसूरती से प्रदर्शनी को रोचक बनाने पर भी बढ़िया काम किया गया है, जिसमें हर आयु वर्ग के मेला दर्शकों को अपराध के विरुद्ध पुलिस की ओर से किए जाने वाले कार्रवाइयों की प्रमुखता से जानकारी मिलेगी।

प्रदर्शनी के भीतर सीआईडी, एटीएस, साइबर क्राइम, अपराधिक गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, अग्नि शामक आदि को भी प्रदर्श के रुप में प्रदर्शित कर आमजनों को जागरूक करने के साथ-साथ बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।

उक्त प्रदर्शनी में बताया गया है कि साइबर क्राइम इन दिनों सबसे बड़ी मुसीबत बनी हुई है। डिजिटल दौड़ में साइबर क्राइम की चपेट में कई शहरी तथा ग्रामीण रहिवासी तेजी से आ रहे हैं। जिससे बचाव की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही है। आपदा के दौर में कैसे खुद बचें और कैसे दूसरों को बचाएं से लेकर पुलिस के भवन निर्माण तक की बात बताई गई है। कहा गया कि इसके अतिरिक्त और भी इन सब के विषय में कोई जानकारी चाहिए तो आप वहां मौजूद शख्स से पूछकर अपनी जानकारी को पुख्ता कर सकते हैं।

 78 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *