डीजीपी ने दीप प्रज्वलित कर बढाई समारोह की शोभा

झारखंड के स्थापना दिवस पर जेईएस के साथ दिल्ली चैप्टर !

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी महानगर मुंबई, महाराष्ट्र, दिल्ली सहित अब पूरे देश में झारखंडी एकता संघ (जेईएस) के कार्यों की सराहना की जा रही है। बताया जाता है कि जेईएस के साथ शासन, प्रशासन के अलावा संगठित और असंगठित क्षेत्र की संस्थाएं भी जुडती जा रहीं हैं। हाल ही में दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में जेईएस के दिल्ली चैप्टर द्वारा झारखंड स्थापना दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर दिल्ली और आस- पास के रहने वाले करीब 300 से अधिक झारखण्ड वासियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। स्थापना दिवस समारोह में शासनिक और प्रशसनिक अधिकारियों के अलावा व्यावसायिक क्षेत्र और नौकरी पेशा लोग भी शामिल हुए। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी कमल नयन चौबे और विशिष्ट अतिथियों में आई एफ एस अमृत लगुण आदि उपस्थित थे।

झारखंड के स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के साथ विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद झारखण्ड के कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का विस्तार किया। इस समारोह में जेईएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने मुख्य अतिथि कमल नयन चौबे के साथ मंच पर उपस्थित सभी को बुके और स्मारक चिन्ह देकर स्वागत किया। मंच का संचालिका डॉ. जूही प्रियंका द्वारा विधिवत की गई। संघ के दिल्ली चैप्टर के प्रभारी राजेन्द्र चरण ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि सहित मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों के साथ मौजूद सभी सदस्यों आभार माना और स्वागत किया।

उन्होंने अपने स्वागत भाषण में झारखंड को हरित राज्य और खनिजों संपदा से भरपूर भंडार होने की बात कही। राजेन्द्र चरण ने कहा इसके बावजूद हम झारखंडियों को रोज़ी, रोटी, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में झारखण्ड निवासी इस समस्या जूझ रहे हैं। झारखंडी एकता संघ एकलौती ऐसी संस्था है, जो इन समस्याओं को दूर करने में लगी है। जेईएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष असलम अंसारी ने मुंबई में पिछले दो दशकों के कार्यों की जानकारी दी। प्रवासी मजदूरों के स्वास्थ्य और निधन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मृत शरीर को गाँव भेजने में आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है।

मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि कमल नयन चौबे व अन्य तिथियों ने संघ के गठन और इसके कार्यों की सराहना की। साथ ही हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। झारखंडियों के हित और वहां की कला और संस्कृति को दिल्ली चैप्टर द्वारा और मज़बूत करने व अन्य जनहित कार्यों पर भी जोर देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। एन एस डी दिल्ली से प्रशिक्षित युवा पुरस्कार विजेता कुलेश्वर ठाकुर और झारखंड के कलाकारों की टीम ने समारोह में सभी का दिल जीत लिया। इस अवसर पर हृदय परिवर्तन नामक किताब का विमोचन भी किया गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो डॉ निरंजन, डॉ दिलीप झा, कालीनाथ खवाडे, बीजेंद्र चरण का सराहनीय सहयोग रहा।

इस समारोह को सफल बनाने में कर्नल संजय, अरविंद, पल्लव चीतेज ने अहम भूमिका निभाई। इस समारोह में आई ए एस विष्णु कुमार, आई पी एस सहायक पुलिस आयुक्त आसिफ़ मोहम्मद अली, चेयरमैन सी आर ओ पी सी कर्नल प्रो. संजय श्रीवास्तव, समाजसेवक नवल दारुका, कैप्टेन इरफ़ान सैफ़, मेजर मेहता, डॉ एस के पोद्दार सी इ ओ एवम एम डी हेमंत माइकल, आई ई एस पल्लव चीतेज़ एडवोकेट सरवर रज्जा, हमदर्द कंपनी के एस एस अख्तर, आकाश जैन आदि गणमान्य मौजूद थे।

Tegs: #DGP-enhanced-the-beauty-of-the-ceremony-by-lighting-the-lamp

 442 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *