एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सेन्ट्रल कोल फील्ड लिमिटेड (Central Coal field Limited) प्रबंधन के अमानवीय रवैये के विरूद्ध डीडी माइंस एरिया, बोकारो कोलियरी में बसे ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायत को राष्ट्रीय (National) मानवाधिकार आयोग एवं श्रम मंत्रालय, नई दिल्ली में याचिका के तौर पर अनूप कुमार ने दाखिल किया।
जिसके उपरांत डीजीएमएस (DGMS) कोडरमा रेंज के निदेशक ए के मिश्रा, बीएंडके जीएम एम के राव, पीओ सत्येंद्र कुमार, मैनेजर बीपी साहू के साथ वार्ता हुई।
बैठक में बेरमो के पूर्व विधायक (MLA) योगेश्वर महतो बाटुल एवं जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने सकरात्मक पहल की, जो काफी मददगार साबित हुई।
जांच के क्रम में टीम को खदान क्षेत्र में सुरक्षा मानकों एवं मापदंडों में कमियां पाई गई, जिसके आलोक में डीजीएमएस द्वारा क्षेत्रीय ब्लास्टिंग ऑफिसर को तत्काल पदभार मुक्त कर दिया गया। साथ हीं संपूर्ण माइंस एवं वहाँ बसे घरों का निरिक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार सभी विस्थापित ग्रामीणों को एक नई जगह आवंटन कर उनको मुफ्त बिजली, पानी, मंदिर, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, पीसीसी रोड के साथ कॉलोनी बना कर बसाने का भरोसा दिया गया। इस संबंध में मानवाधिकार कार्यकर्त्ता अनुप कुमार ने कहा कि प्रबंधन के खिलाफ उनकी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
180 total views, 1 views today