कथारा क्षेत्र में त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समारोह का आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। “सुरक्षा मेरी जिम्मेवारी” को ध्यान में रखने से हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। कथारा क्षेत्र के स्वांग भूमिगत खदान को नहीं बंद किया जाना चाहिए था। खान सुरक्षा महानिदेशालय का एकमात्र लक्ष्य है खदानों शुन्य हार्म होना। उक्त बातें खान सुरक्षा महानिदेशालय(सेंट्रल जोन)के उप महानिदेशक अरविंद कुमार (Arwind kumar) ने सीसीएल कथारा (CCL Katara) क्षेत्र में 22 दिसंबर को त्रिपक्षीय क्षेत्रीय खान सुरक्षा समारोह के अवसर पर ऑफिसर्स क्लब कथारा में कही।
उन्होंने कहा कि सभी यह श्लोगन याद रखे सुरक्षा मेरी जिम्मेवारी। इसे ध्यान में रखने से ही हम सभी सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्वांग भूमिगत खदान को बंद नहीं किया जाना चाहिए था। इसका कड़ाई से पालन जरुरी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा था। सरकार द्वारा मास्क नहीं पहनने वालो के विरुद्ध दंड राशी वसूली का परिणाम यह हुआ कि लोग मास्क पहनने लगे। जिससे आज वहां कोरोना नियंत्रित है।इसमे किसी का योगदान नहीं है। उप महानिदेशक ने कहा कि कथारा क्षेत्र के स्वांग भूमिगत खदान बंद नहीं होना चाहिए था। यदि इसे बंद किया गया है तो एएमडी जमा कर दें अन्यथा दायित्व से प्रबंधन नहीं बच पायेगा।
कथारा महाप्रबंधक एम के पंजाबी ने कहा कि आनेवाले एक साल के भीतर क्षेत्र के खदानों में सुरक्षा का पुख्ता इन्तजाम होगा। उन्होंने जारंगडीह साइडिंग के समीप सड़क जाम तथा प्रदूषण समस्या को जल्द दूर करने की बात कही। पंजाबी ने कहा कि क्षेत्र में फंड की कोई कमी नहीं है। सुरक्षा में चूक केवल हम सभी की उदासीनता का परिणाम है।खान सुरक्षा निदेशक एके मिश्रा ने प्रबंधन हॉल रोड को दुरुस्त करने,स्वांग कांटा से माइन्स तक लाइट लगाने तथा खुली खदानों में ड्रिलिंग के दौरान डस्ट रोकने का बेहतर इन्तजाम करे। डीएमएस संदीप श्रीवास्तव ने खदानों में संचालित हेवी मशीनरी आदि में श्मोक क्लीयरेंस ग्लास लगाने पर बल दिया। डीएमएस अजय सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र आकाशीय बिजली प्रभावित है। ऐसे में यहां दुर्घटना न होना राम भरोसे ही सुरक्षा हो रहा है। डीडीएमएस(कोडरमा) केए नायडू ने कहा कि उनके तीन साल के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा उपायो का बहुत हद तक पालन किया जा रहा है। समारोह में यूनियन नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर, राजकुमार मंडल, पीके जयसवाल, बीके झा, इम्तियाज खान, बैरिस्टर सिंह, नागेश्वर करमाली, अनुप कुमार स्वाइं, बालगोबिंद मंडल, इनमोसा के बैजनाथ नायक आदि ने खदानों में संचालित मशीनों सहित कामगारों की समस्याओं व् सुरक्षा उपायों पर ध्यान आकर्षित कराया। प्रबंधन की ओर से कथारा कोलियरी पीओ नवल किशोर दुबे, जारंगडीह पीओ संजीव कुमार, स्वांग-गोबिंदपुर पीओ परसुराम नायक, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन एके सिन्हा, विद्युत एवं यांत्रिक युपी सिंह ने इसमें जल्द सुधार करने की बात कही। जबकि पिछ्ले एक वर्ष के सुरक्षा कर्यो का लेखा जोखा क्षेत्रीय अधिकारी सेफ्टी केके झा ने प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन गोबिंदपुर भूमिगत खदान प्रबंधन कृष्ण मुरारी, स्वागत भाषण एसओएम सीबी तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन एसओ पीएंडपी राजमुनी राम ने किया। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा आईएसओ रांची के अधिकारी बीपी सिंह, कथारा वाशरी पीओ कानापर्थी मुरली बाबू, स्वांग वाशरी पीओ एम पॉल, क्षेत्रीय अधिकारी वाशरी आरके मिश्रा, एसओपी भरतजी ठाकुर, एसओ असैनिक आरके प्रधान, डॉ केबी रंजन, आरके झा, जेपी सिंह, जीएस मीणा, चंदन कुमार, गुरुप्रसाद मंडल, जयंत शाहा आदि उपस्थित थे। समारोह को सफल बनाने में कथारा क्षेत्रीय सेफ्टी विभाग कर्मी जयप्रकाश शुक्ला, हरी प्रसाद आदि का अहम योगदान रहा।
397 total views, 1 views today