एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने 30 सितंबर (September) को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर डीजी सीआरपीएफ ने मुख्यमंत्री सोरेन को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री सोरेन से भेंट के दौरान डीजी माहेश्वरी ने राज्य में सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध किये जा रहे कार्रवाई की जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पुलिस महानिदेशक एमवी राव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, स्पेशल डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह एवं आईजी सीआरपीएफ झारखण्ड सेक्टर डॉ महेश्वर दयाल मौजूद थे।
295 total views, 1 views today