एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिले में वन क्षेत्र विस्तार की अच्छी संभावना है। अवैध धंधेबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उक्त बातें बोकारो के डीएफओ अरुण कुमार (DFO Arun Kumar) ने 26 नवंबर को जिला के हद में कथारा स्थित अतिथि भवन परिसर में कही।
डीएफओ नहीं कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरा-पूरा बोकारो जिला (Bokaro district) में वन क्षेत्र की असीम संभावनाएं है। क्षेत्र के जारंगडीह ओबी डंपिंग का निरिक्षण के पश्चात डीएफओ ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा कहिं से भी वन क्षेत्र का अतिक्रमण नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चास प्रखंड क्षेत्र में केवल एक रात में 22 वाहन पकड़े हैं, जो वन क्षेत्र का अतिक्रमण में शामिल था। जिसमें 8 करोड़ मुल्य का जेसीबी मशीन भी शामिल है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अति-वृष्टि एवं अनावृष्टि के कारण बहुत से वृक्ष सुख गए हैं, उसके बदले में नये वृक्ष लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि पहले झारखंड के कुल क्षेत्रफल के 20 प्रतिशत क्षेत्र में ही वृक्ष था, जो अब बढ़कर 24 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
डीएफओ के अनुसार बोकारो जिला के 543.93 स्क्वायर किलोमीटर में वन क्षेत्र है। मौके पर उनके साथ कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के पंजाबी तथा क्षेत्रीय अधिकारी सर्वेक्षण कुमार राकेश चंद्र उपस्थित थे।
242 total views, 1 views today