ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट और आसपास के विभिन्न गांव, कस्बे तथा शहरी इलाके में 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी सह तुलसी विवाह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर व्रत रखकर महिलाएं घर के आंगन में पवित्र तुलसी पौधा के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पुजारी राजीव कुमार पांडेय और सुरेन्द्र कुमार पांडेय ने व्रतियों को जालंधर की छल से मौत देने के उपरांत अपनी अनन्य भक्त विंदा से श्राप पाने एवं बाद में उससे भगवान विष्णु ने शालिग्राम से विवाह रचाकर किस प्रकार उसे जग में पूजनीय कहलाए जाने वाली कथा श्रवण कराए।
पुजारी के अनुसार तब से हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी का भगवान शालिग्राम से विवाह करवाया जाता है। पूजा के उपरांत महिलाओं ने फल, मिष्ठान आदि से व्रत तोड़ने का विधान पूरी की।
118 total views, 1 views today