प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में गाल्होवार स्थित शिव मंदिर में 30 मार्च को चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के उपलक्ष में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में श्रद्धा पूर्वक ध्वजारोहण कर मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम, पवन पुत्र हनुमान तथा भोले शंकर की पूजा अर्चना किया।
इस अवसर पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि छोटी शर्मा ने अपने पैतृक गांव स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना किया तथा ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम और राम भक्त हनुमान के चरणों में माथा टेका। उन्होंने अपने ग्राम व् देश की सुख, शांति, समृद्धि सहित तमाम पंचायत वासी परिवार के भविष्य की मंगल कामना की।
साथ ही रहिवासियों को चैती नवरात्रि पूजा और मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला के जन्मोत्सव रामनवमी की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी ब्रह्मदेव मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर पूजा अर्चना करवाएं।
पुजारी ने बताया कि रामनवमी चैत्र मास के शुल्क पक्ष की नवमी तिथि आज ही के दिन ही सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु ने धरती लोक पर भगवान श्रीराम के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिया था। इसी उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में रामनवमी का पर्व भगवान राम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन पवित्र नदियों में स्नान करके भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से उपासक की सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
311 total views, 1 views today