एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 मार्च को बोकारो जिला के हद में स्थित दर्जनों शिवालयों में शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गयी। शिव मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शिवालयों से हर हर महादेव, बम बम भोले का जयकारा गूंजता रहा।
जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बेरमो सीम शिव मंदिर, कुरपनिया शिव मंदिर, संडे बाजार शिव मंदिर, जरिडीह बाजार, जारंगडीह, कथारा मोड़, कथारा एक नंबर, गोमियां प्रखंड के कथारा चार नंबर, बांध कॉलोनी, झिड़की, नैनाटांड़ आदि शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं ने शिव लिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव का प्रिय भांग, धथुरा, बेलपत्र, बैर, गाजर, फल-फुल आदि का चढ़ावा चढ़ाया।
इस अवसर पर जारंगडीह स्थित शिव मंदिर समिति द्वारा महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी। यहां के बनासो मंदिर, माइनस क्वार्टर, रिभर साइड, 16 नंबर, अपर बांग्ला, मनसा नगर मे भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिला। यहां मुख्य रूप से पुजारी प्रकाश पंडित ने मंत्रोच्चारण कर सभी श्रद्धालुओं का पूजा संपन्न कराया।
इस अवसर पर पुजारी रिद्धिनाथ, मदन पंडित, प्रकाश पंडित, राजेश पांडेय, धीरज बरनवाल, अनमोल कुमार, सुजल कुमार, छोटू कुमार, रवि कुमार, सन्नी गुप्ता, चरण गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
73 total views, 1 views today