प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के पंचम सह षष्ठम तिथि 11 अक्टूबर को देर शाम श्रद्धालुओं द्वारा मां बेलवर्नी की पूजा कर आमंत्रित किया गया।
पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में स्थानीय मंडपवारी चौक अंगवाली स्थित मंदिर परिसर के बेलवृक्ष के नीचे आचार्य गौरबाबा ने सारे अनुष्ठान किए, जिसमे पूजा समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर आचार्य गौरबाबा ने अपने सहयोगी पुजारी शिव कुमार चटर्जी, राजेश चटर्जी के साथ करीब एक घंटा में अनुष्ठान पूरी की। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर को सप्तमी तिथि में प्रातः डोली में बिठाकर मां भगवती की नव पत्रिका बड़काबांध से लाया जाएगा।
मौके पर समिति के अध्यक्ष देवब्रत जयसवाल, संतोष प्रसाद नायक, दामोदर मिश्रा, मथुरा साव, बली मिश्रा, संतोष एंथनी, राजीव मिश्रा, अरविंद आरबी सहित कई ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
243 total views, 1 views today