पुजा के अवसर पर बच्चों के बीच डांस प्रतियोगिता आयोजित
ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) के विभिन्न कॉलोनी एवं शिक्षण संस्थाओं में सरस्वती पूजा की धूम युवाओं को भा रहा है। ऐसे में तेनुघाट के शास्त्री क्लब (Shastri club) के बच्चे सरस्वती पूजा को लेकर काफी उत्साहित दिखे।
सरस्वती पुजा के अवसर पर यहां बच्चों द्वारा नृत्य, गीत, म्यूजिकल चेयर (Musical chair) सहित कई कार्यक्रमों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं बच्चों के साथ साथ बड़ो ने भी गीत गाकर बच्चों का साथ दिया। इसके आलावा आसपास के सरहचिया, चांपी, घरवाटांड समेत कई अन्य इलाकों में भी छात्रों-बच्चों और युवाओं में मां सरस्वती की आराधना का उत्साह और श्रद्धा देखा गया। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष छात्र पूजा में लीन देखे गए।
वहीं कई स्थानों पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया। तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में छात्र-छात्राओं ने बताया कि मौसम के बदलाव की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा से शुरू होती है। दूसरी ओर विद्या दायिनी मां शारदे की पूजा से छात्रों को एक उत्साह मिलता है। जिससे कि ऐसी मान्यता है कि पूरे वर्ष पढ़ाई के दौरान मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहेगी। वे बुद्धि, विवेक तथा नृत्य-संगीत में ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। छात्रों का कहना है कि वह विगत कई वर्षों से मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा बसंत पंचमी के दिन करते आ रहे हैं। वही कई युवाओं ने अपने छात्र काल के दौरान मां सरस्वती पूजा की यादों में भी खोए दिखे। बच्चों में आयुष सिन्हा, क्रिस कुमार, शिवम कटरियार, अभिनीत नन्दन, आर्या अरुण, रिचा कुमारी, वैष्णवी सहाय, अनिकेत नन्दन, नंदिनी सिन्हा, रितिका कुमारी, टुकटुक कुमार, सौर्य वर्मा सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
253 total views, 1 views today