डांडिया नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति कर अभिभावकगण हुए अभिभूत
प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित सैंट मैरी (पी) स्कूल के प्रांगण में 9 अक्टूबर को दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व धूम धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर नव दुर्गा के रूप में अन्तरा, कृतिका, देवांशि, आध्या, एंजेल, आरोही, काव्या,अरभ्या और मन्नत ने जहां माता दुर्गा के नौ स्वरूपों को दिखाया। वहीं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, सीता, लक्ष्मण एवं रामभक्त हनुमान के परिवेश में वैभवि, हर्षित, आरव और विनीत खूब जमें। उनका मोहक स्वरुप सभी का मन मोह रहा था।
इस अवसर पर नन्हें – मुन्नें बच्चों की प्रस्तुति डांडिया नृत्य, ढोल तारों ढ़ोल बाजे ढ़ोल ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों ने जब विजय दशमी पर्व से संबंधित मन मोहक लघु नाटिका प्रस्तुत किया तो उनका भाव पूर्ण अभिनय देख उपस्थित रहिवासी मंत्रमुग्ध हो गए। भोजपुरी गायक पवन सिंह के भक्ति गीत एगो काली माई बारी हमरा गांव में गीत पर स्कूल के नन्हें बच्चों ने जिस तरह की प्रस्तुति की वह दर्शकों का दिल छू गया।
उनके नृत्य एवं कला प्रस्तुति का संयोजन देख उपस्थित अभिभावकों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर जागृति पांडेय ने छोटे – छोटे बच्चों के साथ रामचंद्र की कहानी सुना कर सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। वहीं स्कूल की प्राचार्य सुमन सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति वीरता की पूजक और शौर्य की उपासक है।
172 total views, 1 views today