विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में बीते 15 जनवरी को राम मंदिर निर्माण के लिए राम भक्तों द्वारा सहयोग निधि अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रहिवासियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशी भेंट किया।
राम मंदिर निर्माण कार्य में सारे देश में खुशी की एक लहर है। देश की जनता वर्षों से राह तक रही थी, कि कब राम मंदिर का निर्माण होगा। इसे लेकर 15 जनवरी से 27 फरवरी तक सहयोग निधि का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को देखते हुए इसका शुभारंभ गोमियां प्रखंड के पलिहारी पंचायत से किया गया। रामभक्तों द्वारा बताया गया कि अयोध्या में भव्य राम निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। इस निर्माण में योगदान के लिए पलिहारी गुरुडीह पंचायत की मुखिया ललिता देवी Chief Lalita devi) की अगुवाई में गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सहयोग निधि आरंभ करने का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का आरंभ स्वयं मुखिया ललिता देवी ने 1000 रुपए और रामचंद्र प्रसाद ने 1100 रुपए देकर किया।
इस अवसर पर वरीय भाजपा नेता देव नारायण प्रजापति ने कहा कि हम सब अपनी श्रद्धा से जहां तक हो सकेगा योगदान देने का काम करें। रहिवासियों को इसके प्रति जागरूक करेंगे। मौके पर समाजसेवी दुलाल प्रसाद, महेश स्वर्णकार, सुनील जयसवाल, शंकर स्वर्णकार, रामचंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today