धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। अंग्रेजी नव वर्ष English New Year) के प्रारंभ में हजारीबाग जिला (Hazaribag District) के हद में विष्णुगढ़ सात माईल स्थित अतिथि सत्कार होटल में बीते एक जनवरी को विष्णुगढ़ इस्कॉन के सदस्यों द्वारा भव्य हरि कीर्तन का अयोजन किया गया।
नव वर्ष की मधुर बेला में प्रभु श्रीकृष्ण और राधा जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। साथ ही पूरे दिन भर हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे महामंत्र का उच्चारण के साथ भक्तिलिंन मे डूबे रहे।
इस अवसर पर सभी भक्तों ने मिलकर संकीर्तन कर भजन कीर्तन एवं नृत्य कर आनंद लिया। हरि कीर्तन में धनबाद इस्कॉन अध्यक्ष प्रेम दास प्रभु (आईआईटी जमशेदपुर) का राधे कृष्ण भक्तों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रभु जी का भक्ति और कीर्तन के साथ स्वागत किया गया।
कहा गया कि प्रभु प्रेम दास ने मानव जीवन में अच्छे और सच्चे कर्म एवं भक्ति कर भगवान को प्राप्त करने का भक्तों को मार्गदर्शन दिए। हरि कीर्तन समाप्ति के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया।
इस भव्य हरि कीर्तन को सफल बनाने में महाभारत प्रभु, राजेंद्र प्रभु, भावग्राही कृष्ण दास, अद्वैत प्रभु राधा पति दास प्रभु, अमन प्रभु, कृष्ण दास प्रभु, वरूण प्रभु, भीषम देव प्रभु, संतोष प्रभु, विक्रम प्रभु, रामेश्वर प्रभु, गांगो प्रभु, अभिषेक प्रभु, सुरेश प्रभु समेत सैकड़ों भक्त उपस्थित थे।
395 total views, 1 views today