प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र के मौके पर पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में 2अक्तूबर की रात पूजा समिति के सौजन्य से माता जागरण का आयोजन किया गया। आयोजित माता जागरण में अंगवाली तथा समीपस्थ गावों के ग्रामीण श्रद्धालु रात भर खूब लुफ्त उठाते रहे।
माता जागरण के अवसर पर सर्वप्रथम मंच पर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, पूजा समिति अध्यक्ष सत्यजीत मिश्रा में फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया। इनके साथ मोती रजवार, विवेक मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, परशुराम नायक, संतोष नायक, हेमंत मिश्रा, अमित मिश्रा, मिथिलेश, नीतीश, मुन्ना जयसवाल, दामोदर मिश्रा आदि उपस्थित थे।
एस आर म्यूजिक जागरण ग्रुप के मुख्य गायक सोनू राज द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इसके बाद गायक अनीश भोजपुरिया, गायिका शर्मीली गुप्ता एवं सुनैना ने फिल्मी विभिन्न प्रकार के तर्ज में माता भजन को थिरकते हुए अंदाज में प्रस्तुत कर महिला एवं पुरुष दीर्घा में बैठे दर्शक समूह को भाव विभोर कर दिया।
वाद्य यंत्रों में किशोर नायक, अजय मेहरा, विनोद कुमार, विक्की कुमार आदि ने अपनी सुरीली झंकार पेश किया। स्थानीय कई युवकों ने कई झांकी नृत्य प्रस्तुत किया।
आयोजन के पूर्व संध्या को बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह यहां पहुंच मां दुर्गा का दर्शन किए और ग्रामीणों को संदेश देकर आवागमन की समस्या से उबारने को आश्वस्त किया।
334 total views, 1 views today