कथारा चार नंबर में रांची के कलाकारों द्वारा माता जागरण का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। दुर्गा पूजा के समापन के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बीते 6 अक्टूबर की रात जागराता का आयोजन किया गया।
उक्त आयोजन स्थानीय रहिवासी समाजसेवी राजीव कुमार पांडेय एवं अमित कुमार द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया। जगराता ग्रुप में जय मां अंबे ग्रुप रांची के गायकों तथा कलाकारों ने एक से बढ़कर एक माता रानी के गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया।
माता जागरण के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय की उपस्थिति में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह सहित राजीव कुमार पांडेय, एमएन सिंह, दुर्गा पूजा समिति के उपाध्यक्ष तपेश्वर चौहान, राजेश कुमार पांडेय, मिथिलेश प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर भक्ति गीतों का शुभारंभ गायक अखिलेश वर्मा द्वारा गणेश वंदना आओ अंगना पधारो, हनुमान जी की गीत जो खेल गए प्राणों से तथा माता जी की गीत तूने मुझे बुलाया के साथ किया गया।
यहां अन्य कलाकारों ने भी भक्ति गीतों से समा बांध दिया और उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जागरण कार्यक्रम में दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के अलावे आसपास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्र से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं व भक्त मंडली रात भर माता की भक्ति में नृत्य एवं संगीत के माहौल में जमकर झुमे।
जागरण कलाकर जय मां अंबे जागरण ग्रुप रांची के द्वारा गायक अखिलेश बर्मा ने माता का आशीर्वाद लेते हुए गणेश वंदना के साथ जागरण आरंभ किया। इसके बाद एक से बढ़कर एक माता के गीत-संगीत गाकर भक्तों के बीच समा बांध दिया।
मां अंबे जागरण ग्रुप रांची की गायिका प्रीति पांडेय, सविता रानी, गोपाल प्यारे एवं अखिलेश वर्मा ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। वहीं हैंड नाल में अप्पू पांडेय, पैड में सुधीर, ऑर्गन में कैलाश, ढोल में रमेश द्वारा भव्य प्रदर्शन किया गया। मां अंबे जागरण ग्रुप के प्रीति पांडे, सविता रानी एवं गोपाल प्यारी के द्वारा एक से एक गीत प्रस्तुत कर शमा को बांधा। श्रद्धालु गण रात भर इनके गीत पर झूमे।
इस अवसर पर कथारा चार नंबर दुर्गा मंदिर कमेटी के सचिव अजय कुमार सिंह एवं अन्य तमाम पदाधिकारी जनों ने सबों को माता जागरण में पहुंचने पर बधाई दिए। इस मौके पर अजीत मिश्रा, अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार पांडेय, राजू रविदास, देवेंद्र यादव, भागीरथ चौहान, हेमंत कुमार, राकेश कुमार, सुजीत मिश्रा, आदि।
कमल कांत सिंह, एमएन सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, अमनदीप सिंह, सोनू पंडित, रवि पंडित, देवाशीष आस, पवन कुमार सिंह, दुली चंद, बच्चू राम, विजय यादव, श्याम जी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today