जारंगडीह के बनासो मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। चैत नवरात्र को लेकर मंदिरो में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। चैत नवरात्रि के चतुर्थ दिवस 12 अप्रैल को मां कुष्मांडा की पूजा अर्चना की गयी। इस अवसर पर आस्था में डूबे रहे श्रद्धालु।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो के जारंगडीह स्थित बनासो मंदिर में माँ कुष्मांडा की विशेष पूजा किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के द्वारा पुजारी कपिल देव पंडित ने नवरात्रि को लेकर चौथा दिन भी मां कुष्मांडा की धूमधाम व् विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।
जानकारी देते हुए बनासो मंदिर के पुजारी कपिल देव पंडित ने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन से ही मां बनासो मंदिर में महिला, पुरुष, युवक, युवती बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं।
कहा कि चैती दुर्गा पूजा के चौथा दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण भाग लिया और पूजा अर्चना की। कहा कि सुबह से ही नवरात्र पूजा अर्चना व आरती की गयी है। दोपहर खीर का भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं के बीच भोग व प्रसाद वितरण किया गया।
पंडित ने कहा कि मां का हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना की जाती है। आज जो भी मां कुष्मांडा का पूजा अर्चना करते हैं, उनका सभी बिगड़ा काम बनता है। सभी का दु:ख तकलीफ दूर हो जाता है। कहा कि जो युवक और युवती का विवाह नहीं हो रहा है वे भी नवरात्रि में भाग लेते है। उनका शीघ्र विवाह होने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि नवरात्र शुरू होने से पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।
इस अवसर पर क्षेत्र के जारंगडीह शिव मंदिर, अपर बांग्ला, कथारा शिव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि पूजा धूमधाम से मनाया गया। मौके पर पुजारी कपिल देव पंडित, विजय पांडेय, रविंद्र पांडेय, प्रकाश पंडित, राजू पंडित, मदन पंडित, मुंशी तुलाराम महतो, धनीराम महतो, कुंजेश्वर मंडल, अमर सिंह, रिंटू सिंह, बोधा सिंह के अलावा सैकड़ो महिला, पुरुष, युवक, युवती और सैकड़ो श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
95 total views, 1 views today