पिछरी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की निकाली गयी अनुपम झांकी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी स्थित श्रीदुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत पुराण कथा ज्ञान सप्ताह की चतुर्थ रात्रि 19 नवंबर को प्रवचन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की बेबाक ब्याख्यान किया गया।
यूं तो प्रवचन के क्रम में यहां उत्तर प्रदेश की वृंदावनधाम से पधारी कथा वाचिक देवी प्रतिभा ने सुखदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को श्रवण कराए गये कई रोचक कथाओं का सटीक विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने श्रीकृष्ण की कारागार में जन्म लेने, कारागार में जंजीरों से जकड़े बासुदेव की मुक्ति व रातो रात घनघोर अंधेरी रात में वर्षा के दौरान बाल कृष्ण को यमुना नदी पार नंदजी के यहां छोड़ने की रोचक वर्णन किया गया।
आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी के शिक्षक संजय मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गयी कृष्ण जन्मोत्सव की अनुपम झांकी को खूब सराहा गया।अंगवाली के एक सरकारी कर्मी संतोष प्रसाद नायक द्वारा बसुदेवजी की भूमिका देख श्रद्धालु झूम उठे।उनकी जंजीरों से कारागार में जकड़े जाने तथा बाल कृष्ण को माथे पर धारण करना आदि दृश्य से रहिवासी काफी प्रभावित हुए।
बताया जाता है कि 20 नवंबर को गोवर्धन पूजा प्रसंग पर विश्लेषण किया गया है। पिछरी निवासी गुलचंद मिश्रा उर्फ गोलू व पत्नी राधिका देवी की अगुवाई में आयोजन का सराहनीय व्यवस्था किया गया।
180 total views, 1 views today