प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन महीने की तीसरी सोमवारी व्रत को लेकर एक अगस्त को पूरे पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों तथा आस पास के ग्रामीण इलाकों के शिवमंदिरों में महिला, पुरुष, बच्चे, युवक, युवतियां, बुजुर्ग आदि श्रद्धालु काफी संख्या में पहुंचे। यहां पर शिव मंदिरों में स्थित शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाकर बेलपत्र अर्पण के साथ श्रद्धा पूर्वक जलाभिषेक किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली ग्राम के निकट वन क्षेत्र स्थित महादेव पत्थर नाम से प्रसिद्ध पौराणिक स्थल पर श्रद्धालु निकट के जोरिया से जल लाकर जलाभिषेक किया। यहां पांच वर्षीय बालक आद्विक कुमार जायसवाल ने भी जलाभिषेक किया। पूजारी रामपद बाबा ने आगंतुक श्रद्धालुओं को पूजा कराई।
अंगवाली मंडपवारी चौक स्थित शिवालय में संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी ने व्रतधारियों को क्रमवार तो युवतियों के समूह को पूजा कराई। सभी युवक, युवतियां अपने ललाट पर चंदन का लेप लगाकर भगवान भोले बाबा की श्रद्धा से पूजा किया। छपरडीह मैदान स्थित अर्धंगेश्वरनाथ मंदिर में आचार्य गौरबाबा ने पूजा संपन्न कराया। बेहरागोड़ा में शिवकुमार पंडित, चलकरी शिवालय में गोवर्धन बाबा ने क्रमवार पूजा कराई।
214 total views, 1 views today