प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सावन महीने की दूसरी सोमवारी 25 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरो में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। जिसमे सर्वाधिक महिलाएं शामिल थीं।
जानकारी के अनुसार पेटरवार, बुंडू, सदमाकला, चरगी, ओरदाना, उलगड्डा, कोह, उत्तासारा, मायापुर, चांदो, खेतको, चांपी, छपरगढ़ा, घरवाटांड, चलकरी, झुंझको, अंगवाली, पिछरी आदि पंचायत स्थित प्रायः विभिन्न शिव मंदिरों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटते देखा गया।
मालूम हो कि, अंगवाली के मंडपवारी चौक स्थित पौराणिक शिव मंदिर में राजेश बाबा, संतोष बाबा ने आगंतुक श्रद्धालुओं को क्रमवार पूजा कराए। इस क्रम में भगवान शिव को बेलपत्र अर्पण तथा जलाभिषेक कराये। बाबा प्रफुल्य ध्यानमग्न महामृत्युंजय का पाठ कर रहे थे।
छपरडीह मैदान के दामोदर-खांजों संगम तट स्थित बाबा अर्धेंगेश्वरनाथ मंदिर में आचार्य गौरबाबा ने श्रद्धालुओं को श्रद्धा-भाव से पूजा कराई। कई शिवभक्तों ने संगम तट से जल लाकर मंदिर में जलाभिषेक किया।
बेहरागोड़ा में शिव कुमार चटर्जी, महादेव पत्थर धाम में रामपद बाबा ने तथा चलकरी गांव स्थित नागेश्वरनाथ शिवालय में पूजारी गोवर्धन बनर्जी, सनातन बनर्जी, विक्की बनर्जी ने श्रद्धालुओं को पूजा संपन्न कराई।
यहां मंदिर के सेवक रमेश महतो ने बेलपत्रों पर चंदन से श्रीराम लिखकर मंदिर में आए हुए श्रद्धालुओं को दिये, जिसे शिवलिंग पर अर्पण किया गया। देर शाम को राजकुमार ठाकुर की ओर से महाप्रसाद खीर वितरण एवं शिवजी ठाकुर ने श्रद्धालुओं के बीच लड्डू का वितरण किया।
174 total views, 1 views today