प्रहरी संवाददाता/मुंबई। गणेशोत्सव के पावन पर्व पर चेंबूर कैंप के दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में चेंबूर के राजा का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु घंटो कतार में लग कर दर्शन करते देखे जा रहे हैं। लगभग 75 वर्षों से दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से गजानन के दर्शनार्थियों में प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।
गौरतलब है कि एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव और दूसरी तरफ गणेशोत्सव की धूम महाराष्ट्र सहित विदेशों में भी है। आरसीएफ पुलिस की हद में आने वाले दुग्धेश्वर महादेव मंदिर और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीनियर पीआई मुरलीधर करपे (Senior PI Muralidhar Karpe) ने विशेष टीम को तैनात किया है, ताकि अनहोनी को टाला जा सके।
शुक्रवार को चेंबूर का राजा का दर्शन करने के लिए स्थानीय उधोगपति एवं मंदिर के ट्रस्टी मंजीत सिंह अब्रोल, राजीव मदान, अजय त्यागी आदि गणमान्यों ने दर्शन किया और महाप्रसाद का आनंद लिया। इस अवसर पर ट्रस्टियों ने अपने हांथों से प्रसाद का वितरण भी किया। आराध्यदेव गणाध्यक्ष की सेवा में लगी आरसीएफ पुलिस की टीम के आलावा सीनियर पीआई मुरलीधर करपे का दौरा लगातार जारी रहा।
420 total views, 1 views today