प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बीते 17 अगस्त को श्रद्धालुओं द्वारा विषहरनी मां मनसा देवी की पूजा विधि विधान से किया गया। इसके बाद 18 अगस्त को पारन किया गया तथा सांयकाल प्रतिमाओं का विसर्जन समीप के जलाशय में किया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली मिश्रा टोला स्थित जादू डे परिवार, जोरियाधार मुहल्ले के दिनेश रजवार, नाईटोला के ठाकुर परिवार आदि स्थलों पर स्थापित मां की प्रतिमा स्थानीय बड़काबांध में विसर्जित किया गया।
इस दौरान जगह जगह बंगला जांतगान गाए गये। जांतगान में मथुर गोप, बजरंगी गोप, संतोष नायक, बिनोद यादव, दिनेश रजवार, छुटू रजवार, एम नायक आदि अनेकों श्रद्धालु गण सक्रिय रहे।
213 total views, 1 views today