कच्छी धौड़ा में अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन में भक्तजन भक्ति भाव से झूमे

समाजसेवी शत्रुघ्न मिश्रा द्वारा 51 किलो लड्डू, वस्त्र एवं 101 पीस गमछे का वितरण

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा के कच्छी धौड़ा में बीते 27 मई को 72 पहर का श्रीश्री अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन अगले दिन भी जारी रहा।

जानकारी के अनुसार आयोजित अखंड नाम यज्ञ संकीर्तन में बंगाल, ओडिशा और झारखंड से आए कीर्तन मंडली नाचते झूमते प्रभु भक्ति में लीन रहे। आयोजित यज्ञ और संकीर्तन का प्रतिनिधित्व कच्छी धौड़ा रहिवासी समाजसेवी व् श्रीसाई इंटरप्राइजेज गुवा के अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा ने अपने जन्म दिन को लेकर आयोजित किया है।

इस अवसर पर उन्होंने 51 किलो लड्डू, वस्त्र और 101 पीस गमछे का दान किया। उक्त सामग्री उन्होंने सभी कीर्तन मंडली को श्रीसाई इंटरप्राइजेज के तरफ से प्रदान की है। सेवा का सौभाग्य प्राप्त होने पर उक्त अवसर पर उपस्थित श्रीसाई इंटरप्राइजेज के सद्स्यों ने हर्ष जताया।

इस अवसर पर अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि जनकल्याण एवं समाज सेवा के साथ साथ गरीबों के उत्थान के लिए इंटरप्राइजेज सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि पूजा अथवा पूजन किसी भगवान को प्रसन्न करने हेतु हमारे द्वारा उनका अभिवादन होता है। यहां विधिवत पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में कच्छी धौड़ा कमेटी की ओर से मनीष ठक्कर, राजू चौबे, मिलन ठक्कर, पंकज सेठिया, बबलू मिश्रा, निवेश, दयालाल ठक्कर, मनमोहन चौबे, नरेश चौबे, रामनाथ प्रसाद, धूना झा, सुरेश प्रसाद, पुचू, मिकु ठक्कर, बंटी ठक्कर, संजय अग्रवाल, गोलु अग्रवाल सहित समाजसेवीयों का अहम योगदान रहा।

 185 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *