प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के श्रीहरि मंदिर प्रांगण में बीते 10 मई से आयोजित 72 घंटे का अखंड बांग्ला संकीर्तन हरिबोल 12 मई को तीसरे दिन भी जारी रहा।
यूं तो रात-दिन दो तीन वैष्टम दल के सदस्य खोल, झाल के ताल पर संकीर्तन करते रहते हैं। लेकिन संध्या सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक झारखंड के गायछंदा व पश्चिम बंगाल के पुरुलिया की वैष्टम दल समूह बनाकर बांग्ला गान हरिबोल संकीर्तन तथा आधा दर्जन युवतियों की सामूहिक नृत्यगान की प्रस्तुति से श्रद्धालु दर्शक भाव विभोर हो उठे।

इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं में काफी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बच्चियां, बुजुर्ग आदि ने बांग्ला संकीर्तन हरिबोल से झूम उठे। आयोजन समिति के पदाधिकारी व सदस्य पूरी तरह सक्रिय रहे। यहां के पूजारी भी अनुष्ठान में जुटे हैं।
146 total views, 2 views today