महावीर क्लब रेस्ट हाउस कॉलोनी में आयोजित माता जागरण में झूमे श्रद्धालु

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। चैती छठ तथा रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में बीते 27 अप्रैल की रात्रि बोकारो जिला के हद में रेस्ट हाउस कॉलोनी करगली गेट में महावीर क्लब द्वारा भव्य माता जागरण कराया गया।

माता रानी का ज्योत वार्ड पार्षद रश्मि सिंह, आयोजक अजय कुमार रवानी, चीकू सिंह, रविन्द्र तिवारी, टुनटुन तिवारी आदि ने लाया। ज्ञात हो कि, कई वर्षो से यहाँ माता जागरण का आयोजन किया जाता रहा है।

माँ के इस दरबार में हाजरी लगाने के लिए धनबाद की लक्ष्मी राज, सोनी श्रीवास्तव, बोकारो के मुरारी पाठक, फुसरो के अनीश सिंह भोजपुरिया, जितेन कुमार, जुगनू ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को खूब झुमाया।

माता जगराता में भजन गायक और गायिकाओ ने तुम्हे प्रथम पुकारू आज गजानन्द आ जायो…, धोवत-धोवत तोहरी मन्दिरवा …, स्वागतम मईया तेरा स्वागतम मईया…, गणपति आयो बाबा रिद्धि सिद्धि लायो गजानन्द आयो रिद्धि सिद्धि लायो…, माई तोहरी चुंदरी बा लाल लाल रे बघवा चलेली कमाल चाल रे…, जोड़े जोड़े सुपवा तोरे चढ़इबो ना …, लेके पूजा के थाली में ज्योत मन की जलाली तेरी आरती उतारू भोली माँ…, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है…, श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम लोग करे मीरा को युही बदनाम.. सहित अनेको कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत किए। साथ ही रांची की बहुत ही प्यारा झाँकी रविन्द्र द्वारा प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर क्लब के विक्की यादव, दीपक यादव, विशाल रवानी, सुजल रवानी, रोशन रवानी, आयुष पासवान, रितिक कुमार, प्रिंस कुमार, अमृत कुमार, श्रुति कुमारी, जीविका कुमारी, मिस्टी कुमारी, देवेंद्र ठाकुर, मदन बर्नवाल, धनेश्वर महतो, नागेश्वर भारती, सुनील सिंह, बिट्टू, जमील सिद्दकी सहित सभी का सराहनीय योगदान रहा।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *