एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अंबेडकर कॉलोनी ढ़ोरी स्थित शिव-काली मंदिर मे भगवान श्रीराम विवाहोत्सव पर अखंड हरि-कीर्तन का आयोजन किया गया। 24 घंटे चले कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
इस अवसर पर हरे राम, हरे कृष्ण की धुन पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर झूमे। पुजारी विनोद तिवारी ने बताया कि कलियुग में कोई भी तन-मन-धन से शुद्ध नहीं है। ऐसे में केवल हरि नाम ही सत्य है। मां वैष्णो जागरण एवं अष्ट जाम मंडली के रमाशंकर पाठक ने बताया कि उठते-जागते हरि नाम का जाप किया जाए तो सभी पाप दूर हो जाएंगे। इसके ही जीवन का उद्धार संभव है।
इस अवसर पर की भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, मंदिर कमिटि के मृत्युंजय पांडेय, इंद्र मोहन दुबे, उमा शंकर व्यास, रामप्रवेश, तुलसी प्रसाद, सुमंत कुमार, सुमन कुमार, श्रीभगवान, श्याम बिहारी, भोला पासवान, कृष्णा बाउरी, अशोक रविदास, रामू तांती, चंदन राम, मदन खुराना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
129 total views, 1 views today