प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। शारदीय नवरात्र सप्तमी तिथि 12 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड (Petarvar Block) के हद में प्रातः अंगवाली गांव के श्रद्धालुओं ने स्थानीय बड़काबांध जलाशय से मां दुर्गा की नवपत्रिका डोली में सजाकर मंदिर लाया गया। विधि विधान के साथ निर्धारित समय पर स्थापित किया गया।
इस अवसर पर जलाशय से लेकर मंदिर तक सारा अनुष्ठान आचार्य गौरबाबा द्वारा संपन्न किया गया। उनके सहयोगी शिव कुमार चटर्जी, राजेश चटर्जी तथा उत्तम चटर्जी ने मां की डोली व कलश माथे पर लाए।
पैदल यात्रा में कमिटी के सभी पदाधिकारी, सदस्य, ग्रामीण रहिवासी युवक, बुजुर्ग, बच्चे काफी संख्या में भाग लिए। इस दौरान बच्चों ने पटाखे फोड़े।
ढांक बाजा दल भी साथ चल रहे थे। सभी श्रद्धालु एकसाथ मां की जयकारे लगा रहे थे। इधर मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालु भी मां की दर्शन के लिए मंदिर में आना शुरू कर दिया।
208 total views, 1 views today