छट व्रत के दूसरे दिन खरना प्रसाद श्रद्धालुओं ने किया ग्रहण

छट व्रत के दूसरे दिन खरना प्रसाद श्रद्धालुओं ने किया ग्रहण

कोरोना के कारण लोगों ने सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का किया पालन

ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। सूर्य उपासना का महाव्रत छठ के दूसरे दिन 19 नवंबर को व्रतधारी माताएं (Fasting mothers) दिन भर उपवास रखकर खरना के महाप्रसाद बनाई (Made mahaprasad)। बताते चलें कि उसके बाद देर शाम को ब्रतधारियों ने बंद कमरे में खड़ना की प्रसाद को ग्रहण करती है। व्रतधारियों के यहां खड़ना के खीर महाप्रसाद लेने के लिये श्रद्धालुगण पहुंचते हैं।

मालूम हो कि कोविड 19 के मद्देनजर सरकारी घोषित निर्देशों व गाइडलाईन के आलोक के साथ साथ कोरोना के बचाव के कारण लॉकडाउन के सारे नियमो का पालन व्रतधारियों द्वारा किया गया। वही श्रद्धालुओं ने भी कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर प्रसाद लेते नजर आए। प्रसाद ग्रहण करने के लिए तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज गुलाम हैदर, मुंसिफ एसएन कुजूर, प्रशिक्षु दंडाधिकारी अमित आकाश सिन्हा, साक्षी श्रीवास्तव, शिवांगी प्रिया, रूपम स्मृति टोपनो, सरकारी वकील संजय सिंह, गोमियां इंस्पेक्टर सुजीत कुमार सहित अन्य श्रद्धालु गण मौजूद थे। तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी, एफ टाइप कॉलोनी, ई टाइप कॉलोनी सहित तेनुघाट के अन्य स्थानों पर, घरवाटांड, सरहचिया, चांपी सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालुओं ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया।

 282 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *