गंगा दशहरा पर छठ घाट कोनार तट पर देवनद-दामोदर महोत्सव का आयोजन

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित छठ घाट कोनार नदी तट पर 16 जून को दामोदर महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर गाल्होबार के आचार्य अमित कुमार पांडेय ने कोनार नदी पूजन कराया। यजमान विक्की साव ने पूरी विधि विधान से पूजा पाठ कर कोनार नदी की आरती की।

गंगा दशहरा के अवसर पर भाजपा के पूर्व बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि एसटीपी निर्माण से जल प्रदूषण से मुक्ति मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व में प्रदूषण नियंत्रण में सबसे आगे है। दामोदर बचाव आंदोलन के बेरमो प्रखंड मंत्री श्रवण सिंह ने कहा कि गंगा दशहरा के तर्ज पर दामोदर महोत्सव के दिन दामोदर नद के साथ साथ इसके सहायक नदियों की भी पूजा की जाती है, ताकि नदियों से आमजनों की आस्था बना रहे।

किसी भी सूरत में इसकी स्वच्छता को लेकर समझौता नहीं करेंगे। इसको दूषित करने वाले जो भी संस्थान होगी या जो भी व्यक्ति होंगे। उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई का सभी दामोदर महोत्सव के कार्यकर्ता संकल्प लेंगे।

सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 में सरयू राय के नेतृत्व में दामोदर बचाओ आंदोलन अपनी सफलता तक पहूंची हैं। यह आंदोलन इसलिए भी सफल मानी जा रही हैं। दामोदर नदी के प्रति पहले मान्यता थी कि दामोदर के जल का सेवन करने से बहुत सी बीमारियां समाप्त हो जाती थी। दामोदर नद को कम से कम औधोगिक प्रदूषण से मुक्ति मिली हैं।

महोत्सव में किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वनाथ यादव, प्रखंड के सह संयोजक समीर गिरी, भाजपा बेरमो प्रखंड मंत्री सीमा देवी में भी अपनी बात रखी। मौके पर हरेराम यादव, अशोक साव, दशरथ यादव, हरदीप, अरुण सिंह, सुजय सिंह, जमुना महतो, विक्की कुमार, दामोदर महोत्सव के यजमान विक्की साव, दिनेश प्रसाद सिंह, दिलीप राम सहित अन्य दर्जनों रहिवासी आदि उपस्थित थे।

 152 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *