एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गंगा दशहरा के अवसर पर 30 मई को देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव बोकारो जिला के हद में जारंगडीह खेतको पूल के नीचे दामोदर नदी तट पर मनाया गया।
इस मौके पर गंगा दामोदर दशहरा महोत्सव के संयोजक सूरजमल नायक तथा जिला संयोजक श्रवण सिंह के नेतृत्व में पंडित आरके मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवनद दामोदर महोत्सव को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।
इस मौके पर संयोजक सूरजमल नायक ने कहा कि जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पावन पर्व प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। कहा जाता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से 10 तरह के पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। हमारा उद्देश्य है कि दामोदर नदी को स्वच्छ रखना, ताकि आसपास के रहने वाले तमाम रहिवासियों व ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मिले। रहिवासी स्वस्थ एवं स्वच्छ रहें।
मौके पर भाजपा नेता गौतम राम, कपिल नायक, दुलारचंद सिंह, विश्वनाथ यादव, प्रदीप नायक, छोटन यादव, सुरेश प्रसाद नायक, संतोष ठाकुर, सचिन ठाकुर, रामचंद्र यादव, दीनदयाल यादव, महेंद्र शर्मा सहित दर्जनों महिला और पुरुष उपस्थित थे।
127 total views, 1 views today