जाति- धर्म से ऊपर उठकर बेरमो को बचाने की जरूरत-विधायक
बेरमो को बचाने के लिए दामोदर को स्वच्छ बनाना जरूरी-रवीन्द्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो के समीप हिंदुस्तान पुल के निचे 30 मई को गंगा दशहरा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवनद दामोदर महोत्सव का आयोजन फुसरो स्थित हिन्दुस्तान पुल के समीप दामोदर तट पर किया गया।
गंगा दशहरा के अवसर पर पंडित ब्रह्मदेव पांडेय द्वारा दामोदर नदी की पूजा-पाठ की गई। मुख्य जजमान धीरज पांडेय और उनकी पत्नी रही। मुख्य अतिथि 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह ने बताया कि प्रदूषित दामोदर नदी को बचाने का संकल्प के साथ 2004 से इसके उदगम स्थल चूल्हा
पंचेत तक लगातार यह कार्यक्रम किया जा रहा है। यह 19वां साल है। कहा गया कि सीसीएल और डीवीसी कंपनी से प्रदूषित होने वाली यह नदी अब स्वच्छ हो गई है। अब अन्य सहायक नदी को बचाने की जरूरत है।
इस अवसर पर बेरमो विधायक सिंह ने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर बेरमो को बचाने की जरूरत है। पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि बेरमो को बचाने के लिए दामोदर को स्वच्छ बनाना जरूरी है।
बिगत 2004 से नदियों तथा सहायक नदियों को गंदगी मुक्त, बड़े-बड़े कंपनियों द्वारा गंदे पानी से दूषित नदी के संरक्षण हेतु आरती एवं सभी प्रबुद्ध जनों ने संकल्प लिया कि ना नदी को दूषित होने देंगे ना स्वयं करेंगे। हमारा प्रमुख उद्देश्य है अगर प्रकृति के साथ छेड़छाड़ होगा तो नदियां नहीं रहेगी। इसका सीधा जुड़ाव प्रकृति से है।
कार्यक्रम का संचालन पंकज पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वैभव चौरसिया और भरत वर्मा ने अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह सहित दयानंद बरनवाल, कुंज बिहारी पांडेय, गजेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, आदि।
संत सिंह, रविंद्र सिंह, सुभाष बरनवाल, जितेंद्र सिंह, प्रदीप भारती, कृष्ण कुमार, दीपक गिरी, अजय गिरी, राजेंद्र सिंह, कैलाश ठाकुर, चंद्रशेखर बर्नवाल, जेई राजेश गुप्ता, श्रीकांत मिश्रा, गणेश मल्लाह आदि उपस्थित थे।
247 total views, 1 views today