एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समाजिक व राजनीतिक रुप में आगे बढ़कर विकास कार्य में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रयास करूंगी। प्राप्त विकास राशि से प्राथमिकता अनुसार ईमानदारी से काम करूंगी। अपना घर भरने, अपनों को ठेकेदारी समेत अन्य सुविधा दिलाने से दूर रहुंगी। मतदाता मुझे भारी मतों विजयी बनाएं।
उक्त बातें समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर नप अध्यक्ष पद उम्मीदवार बंदना कुमारी ने 3 अक्टूबर को मतदाता जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 10 अक्टूबर को ईवीएम के क्रम संख्या-5 पर टमटम छाप पर बटन दबाकर उन्हें बिजयी बनाएं।
मौके पर साजन देवी, सुलेखा कुमारी, अमरजीत शर्मा, बासुदेव राय, मो. गुलाब, शंकर महतो, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, विष्णुदेव कुमार, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, रंजीत सिंह, कांति देवी आदि उपस्थित थे।
176 total views, 2 views today