अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में 26 अगस्त को कार्यालय कक्ष में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चिन्हित विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गयी।
जानकारी के अनुसार जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से सदर अस्पताल छपरा में अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउन्टर एवं मरीजों को बैठने की व्यवस्था हेतु शेड का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में डीएम द्वारा निर्देश दिया गया कि इन कार्यों के लिए अविलम्ब प्राक्कलन बनावें एवं निविदा प्रकाशित करावें। बताया गया कि विविध विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों के माध्यम से विभिन्न कक्षा के विद्यालयों के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार वीडियों तैयार करने हेतु आधुनिक डिजीटल स्टूडियों का निर्माण कराया जाएगा।
इससे उन विद्यालयों में वीडियो अथवा यूट्यूब के माध्यम से पढ़ाई संभव हो सकेगा जहाँ उन विषयों के शिक्षक नहीं हैं।बैठक में अपर समाहर्त्ता सारण मो. मुमताज आलम एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today