डीएवी गुवा में शिक्षको की बैठक में सम्मानित किए गये शिक्षक श्रवण पांडेय
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में स्कूल के प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में 10 नवंबर को विद्यालय शिक्षकों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय हित में विशेष कार्य को देखते हुए विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्रवण कुमार पांडेय को सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिसर में आहूत बैठक मे बच्चों के उत्थान से जुड़े दर्जनो मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बच्चों की त्रुटि को सुधार कर आगे और भी बेहतर किए जाने की सलाह एवं दिशा -निर्देश शिक्षकों को दी गई। बच्चों की शिक्षा के प्रति उनका झुकाव के लिए उन्हे प्रेरित कर उनके हर समस्याओं के निराकरण में सहयोग देने पर विशेष जोर दिया गया।
इस अवसर पर डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि ज्ञान पिपासु बच्चे को जितना भी बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बगैर समाज के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसके लिए उन्होंने सभी शिक्षकों को एकजुट हो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित की।
प्राचार्या राय ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही आवश्यक साधन है। हम अपने जीवन में शिक्षा के इस साधन का उपयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षा का उच्च स्तर जनमानस की सामाजिक और पारिवारिक सम्मान तथा समाज में एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है।
उक्त बैठक में अनंत कुमार उपाध्याय, विकास मिश्रा, शशि भूषण तिवारी, पी.के. आचार्या, कुमार कश्यप, अरविंद कुमार साहू, आशुतोष शास्त्री, श्रवण कुमार पांडेय, जयमंगल साव, आकांक्षा सिह, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, बीसी दास, पुष्पांजलि नायक व अन्य दर्जनों शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
161 total views, 1 views today