प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। अर्पिता महिला मंडल राँची के मार्गदर्शन में भव्या महिला समिति ढोरी की अध्यक्षा अर्चना अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने 27 सितंबर को बोकारो जिला के हद में कायाकल्प पब्लिक स्कूल मकोली के बच्चों को स्कूल यूनीफॉर्म और बैग आदि का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, नृत्य और पर्यावरण पर एक लघु नाटक का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भव्या महिला समिति अध्यक्षा अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र का विकास संभव है। साथ ही साथ बच्चों को उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया। भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही उन्हें महिला समिति के सदस्यों के साथ डांडिया डांस करने के लिए आमंत्रित किया।
यहां भव्या महिला समिति की डेजी सिंह, सीता साहू, अनीता सिंह, कविता झा, सुनीता गुप्ता, रुनू मजूमदार, नीलम सिंह और पूनम श्रीवास्तव ने भी बच्चों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।
484 total views, 1 views today