भ्रष्टाचार के गिरफ्त में सभी विकास योजना-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में ताजपुर प्रखंड में विकास योजनाओं पर जन दावेदारी से ही खस्ताहाल है। ऐसे में ताजपुर का विकास असंभव है। यहाँ सभी विकास योजना लूट-भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। इसके लिए सभी विपक्षी दल को एकताबद्ध होकर आगे आना चाहिए।
उक्त बातें खेग्रामस के सदस्यता अभियान के दौरान 4 जुलाई को ताजपुर प्रखंड के हद में स्थानीय मोतीपुर बंगली पर उपस्थित रहिवासियों को संबोधित करते हुए महिला अधिकार कार्यकर्ता सह भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि सड़क, नाला, पुल-पुलिया, तालाब- पोखर का सौंदर्यीकरण, सड़क का मिट्टीकरण एवं खरंजाकरण समेत आवास योजना, मनरेगा योजना, खोख्ता निर्माण आदि योजना लूट-भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है।
मौके पर उपस्थित भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि भाकपा माले इसे लेकर संघर्षरत है। चुंकि सभी योजनाओं पर शासन- प्रशासन के सह पर भ्रष्टाचारी कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। इसके खिलाफ भाकपा माले के बढ़ते संघर्ष को देखकर भ्रष्टाचारी अनाप-शनाप आरोप लगाते रहते हैं।
अधिकारियों को मिलाकर माले नेताओं पर एफआईआर दर्ज (Register FIR) करवा देते हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई कोई एक पार्टी से संभव नहीं है। इसके लिए जनता को आगे लाकर सभी विपक्षी दलों द्वारा साझा संघर्ष शुरू करना चाहिए।
माले नेता ने कहा कि हासिये पर खड़े दलित- गरीब मजदूरों को खेग्रामस सदस्यता देकर भाकपा माले संघर्ष की मुख्य धारा से जोड़ने की कोशिश में लगी है। इसी के जरिये संगठन को मजबूत कर भाकपा माले निर्णायक संघर्ष की ओर रूख करेगी।
161 total views, 1 views today