सरकार के एक वर्ष को लेकर विकास मेला का आयोजन


एस.पी.सक्सेना/बोकारो। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर पुरे राज्य के जिला मुख्यालयों पर विकास मेला का आयोजन (Development Fair Organized) किया गया। इसे लेकर बोकारो में भी विकास मेला का आयोजन किया गया। बोकारो के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में 29 दिसंबर को आयोजित विकास मेला का उद्घाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, जिला उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम के आलावा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार वर्तमान राज्य के हेमंत सोरेन सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 29 दिसम्बर को बोकारो जिला में आयोजित कार्यक्रम में कुल 132.12 करोड़ राशि की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसम्पत्ति का वितरण तथा गृह प्रवेश किया गया। जिसमें 3470 लाभुकों के बीच कुल 17.73 करोड़ रूपये की परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। इस संबंध में उपायुक्त राजेश सिंह ने बताया है कि परिसम्पत्ति वितरण के साथ ही बोकारो जिला में कुल 16.72 करोड़ रूपये की लागत से 114 योजनाओं का शिलान्यास एवं 65.68 करोड़ रूपये की लागत से 78 योजनाओं का उदघाटन किया गया। साथ ही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गुमला द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत् 11351 लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं पूर्ण आवास के 2461 लाभुकों का गृह प्रवेश/ताला-चाभी का वितरण किया गया।

उपायुक्त सिंह ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति में आम जनों के भोजन की समस्या के निदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार के 112 दाल भात केंद्रों द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई गई। प्रत्येक प्रखंडों में मुख्यमंत्री दीदी किचन संचालित किया गया। साथ ही सुदूरवर्ती क्षेत्रों, स्लम क्षेत्रों, झुग्गी झोपड़ी वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार एक लाख सुखा राशन पैकेट का वितरण किया गया। इसमें विभिन्न औद्योगिक उपक्रमों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा अमूल्य योगदान दिया गया। जन वितरण प्रणाली के माध्यम से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित एवं अन्न अच्छादित दोनों प्रकार के लाभुकों को क्षेत्र में चावल, गेहूं, चना, दाल, गोटा चना, नमक, चीनी आदि की लगातार आपूर्ति की गई। इसका परिणाम यह हुआ कि जिला में एक भी व्यक्ति भोजन की समस्या से वंचित नहीं रहा। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन से आच्छादित सभी लाभुकों को क्षेत्र में पेंशन की राशि उनके खाते में स्थानांतरित की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में आमजनों की जांच उपचार एवं चिकित्सा हेतु समुचित कार्यवाही की गई तथा लगातार आम जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। यह कार्य निरंतर लगातार जारी है। झारखंड में बोकारो एकमात्र जिला है जहां स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन द्वारा सैनिटाइजर का उत्पादन एवं वितरण की समुचित व्यवस्था की गई। आमजनों के बीच मास्क का लगातार वितरण किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करवाने में हर तरह की आवश्यक कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अभी समाप्त नहीं हुआ है। जिला प्रशासन वैक्सीनेशन की तैयारी कर रहा है। वे आमजनों से अपील करते हैं कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु हर तरह की सुरक्षात्मक उपायों का प्रयोग करते रहें। विशेष कर मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग एवं सैनिटाइजर का प्रयोग कदापि नहीं छोड़े।
उपायुक्त सिंह ने बताया कि वर्तमान सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज हम लोग 114 नई योजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं। जिसमें 16.72 करोड की राशि शामिल है। साथ ही 78 पूर्ण योजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिसमें 65.68 करोड़ की राशि शामिल है। कुल 3470 लाभुकों के बीच 17.73 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 2461 लाभुकों के बीच 31.99 करोड़ की राशि से निर्मित आवासों को लाभुकों को हस्तगत कराया गया।
वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बोकारो स्टील सिटी स्थित पुस्तकालय मैदान सेक्टर 5 में जिला प्रशासन द्वारा विकास मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों योजनाओं का प्रचार प्रसार हेतु 40 स्टॉल लगाया गया था। विकास मेला में ऑनलाइन 5 योजनाओं का राज्य स्तर पर शिलान्यास किया गया। जिसमें 5799.97 लाख रुपए की राशि एवं 29 योजनाओं का जिला स्तर पर उद्घाटन किया गया। जिसके तहत 7098.40 लाख रुपए शामिल है। अनुकम्पा के आधार पर 12 आश्रितों को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में श्रम विभाग द्वारा चयनित लाभुकों के बीच साड़ी/शर्ट-पैन्ट, सेफ्टी किट, साईकिल, औजार किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, सेविका/सहायिका चयन, गैस चूल्हा योजना से लाभान्वित किया गया। वही झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी बोकारो द्वारा जरीडीह प्रखंड में 1.16 करोड़ रुपये का उतसिंचन का शिलान्यास किया गया। साथ ही सखी मंडलों के बीच बैंक क्रेडिट लिंकेज किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग बोकारो द्वारा 20 लाभुकों को केसीसी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम पुस्तकालय मैदान सेक्टर-5 में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इसके लिए जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। बोकारो जिला कला दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मैदान में 40 विभागों के द्वारा स्टाॅल के माध्यम से विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उपलब्धि को प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीआरडीए सादात अनवर, अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट अनंत कुमार सहित जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

 278 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *