प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो पूर्वी वार्ड क्रमांक 9 में पंचायत के न्यू फिटर टोला में एक अगस्त को पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने कुआं रिपेयरिंग और सड़क मार्ग का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य रेखा देवी ने कहा कि पंचायत का विकास करना ही मेरा पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि पंचायत का एक पैसा भी वापस जाने नहीं देंगे। मेरा प्रयास रहेगा कि आने वाले समय में सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेकर बेरमो पूर्वी पंचायत को प्रखंड में एक अलग पहचान दिला सकूं।
इस अवसर पर पंसस के अलावा वार्ड सदस्या मालती देवी, मनोज पासवान, गणपत रविदास, दिलीप निषाद, शंकर पासवान, मोहम्मद गुलाम, मोहम्मद समीना खातून, शकीला बानो, मोहम्मद सिराज आदि रहिवासी मौजूद थे।
231 total views, 1 views today